बीकापुर। बीकापुर कोतवाली में तैनात चौकीदार शिवलाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।उसकी उम्र करीब 70 वर्ष के आसपास की थी। मृतक चौकीदार कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर गांव का रहने वाला था। जानकार सूत्रों के मुताबिक मृतक चौकीदार शिवलाल सोमवार को अपराह्न करीब 2ः00 बजे किसी कार्य से पिपरी जलालपुर तिराहा की मार्केट खरीदारी करने के लिए गया हुआ था। जहां हाईवे को पार करते समय बेतहाशा गति से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे सड़क पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के तुरंत बाद उसे बीकापुर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। किंतु जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही चौकीदार शिवलाल लें रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसे जिला अस्पताल के चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
सड़क दुर्घटना में चौकीदार की मौत
47