-जिले के खंडासा थाना क्षेत्र का था निवासी, 10 वर्ष की हुई थी सजा
अयोध्या। मंडल कारागार में सजा काट रहे एक कैदी की रविवार को दोपहर मौत हो गई। कैदी गले के कैंसर से पीड़ित था और जानलेवा हमले की एक मामले में अदालत ने उसको 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि रविवार को दोपहर बाद 12.40 बजे मंडल कारागार के अस्पताल का फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार बंदी रक्षकों के साथ एक शख्स को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच पड़ताल की तो पता चला किस शख्स की मौत हो चुकी है।
मृतक प्रवेश पांडेय पुत्र गिरजा शंकर पांडेय आयु 46 वर्ष निवासी पूरे पांडेय विनायक थाना खंडासा का निवासी था। वर्ष 20 21 के अक्टूबर माह की 12 तारीख को अदालत ने उसको जानलेवा हमले के एक मामले में 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी और तभी से वह मंडल कारागार में सजा काट रहा था। मंडल कारागार के अधिकारियों का कहना है कि सजायाफ्ता कैदी प्रवेश पांडेय को गले में कैंसर की शिकायत थी और उसका लखनऊ से उपचार कराया जा रहा था और कुछ दिन पूर्व उसका ऑपरेशन हुआ था। कारागार के अस्पताल में हालत बिगड़ने के बाद उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया हालांकि बचाया नहीं जा सका। मंडल कारागार के जेलर गिरीश कुमार का कहना है कि एक सजायाफ्ता कैदी प्रवेश पांडेय की मौत हुई है। वाह गले के कैंसर से पीड़ित था और डॉक्टरों ने कुछ दिन ही पूर्व उसका ऑपरेशन किया था। मामले की सूचना सजायाफ्ता कैदी के परिवार को भेजी गई है।
घर के सामने किया था कुल्हाड़ी से हमला
-वर्ष 2019 के अप्रैल माह की 17 तारीख को खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे पांडे विनायकपुर गांव में गांव निवासी राकेश उसरू केस पुत्र राजकुमार पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला हुआ था। मामले में घायल के भाई राम कुमार उर्फ गुट्टे ने प्रवेश पांडेय, इनके भाई सर्वेश पांडेय, सर्वेश की पत्नी सुमित्रा और पुत्रों मोहित, विमल व कपिल के खिलाफ बलवा जानलेवा हमला गाली गलौज और धमकी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोप था कि खेत पर जा रहे राकेश उर्फ रूकेश पर इन लोगों ने अपने घर के सामने पहुंचने पर हमला बोलकर मरणासन्न कर दिया। मामले में सुनवाई के बाद अदालत में अक्टूबर 21 में सजा सुनाई थी।