बिसुही नदी के जीर्णोद्धार में काम कर रही मां से मिलने जा रहा था बालक
अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत मंगारी में स्थित बिसुही नदी के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से नौ वर्षीय बालक गंभीर रूप से रुप से घायल हो गया प् सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौरे चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय एवं हमराही सिपाही प्रमोद कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत परोमा मजरे केवटहिया निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी पूनम मनरेगा के तहत बिसुही नदी के जीर्णोद्धार में काम कर रही थी। उनका इकलौता नौ वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सुबह नौ बजे अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से मौसी के लड़के दीपांशु के साथ साइकिल से उन्हीं से मिलने जा रहा था।
इस दौरान मंगारी पुल के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात कार की चपेट में आ गया । अज्ञात कार की जोरदार टक्कर मारने से मनीष गंभीर होकर साइकिल लेकर गिर गया। साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक भाई व एक बहन था । इस दर्दनाक घटना से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है दूसरा बालक बच गया है।