तारुन। थाना क्षेत्र तारुन की महराजगंज सीमा पर स्थित तमसा नदी में रविवार की दोपहर मछली मारने गये बरेहटा ग्राम पंचायत के डगराभारी निवासी सहदेव निषाद पुत्र सीताराम 45 वर्ष की डूब कर मृत्यु हो गयी। बताते हैं कि जाल लगाकर बाहर निकलते समय बीच धारा के गहरे पानी में नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। वापस न लौटने पर घरवालों ने करीब 3 बजे सहदेव की खोजबीन शुरू हुई तो नदी के बाहर उसके कपड़े पड़े मिले। आसपास के ग्रामीण नदी में डूबे सहदेव की तलाश किया तो नदी में उसकी लाश मिल गई। बाहर निकालने पर परिजन उसे लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने लाश को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।ग्राम प्रधान कृष्णजीत यादव ने बताया कि लाश पीएम हाउस में है।
मछली शिकार के दौरान तमसा नदी में डूबकर मौत
39
previous post