अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक अधेड की शराब दुकान की जाली में उतरे करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के समय वह शराब लेने गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कोतवाली के मोदहा दक्षिणी का रहने वाला 45 वर्षीय मनीराम कनौजिया पुत्र स्व मिठाईलाल सुबह मोदहा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित देशी शराब ठेके पर शराब लेने के लिए गया था। मृतक के बड़े भाई रामकुमार कनौजिया का कहना है कि लगभग सवा दस बजे जैसे ही छोटे भाई मनीराम ने देशी शराब के ठेके की जाली को हाथ लगाया तो उसमें उतरे करेंट की चपेट में आ गया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मनीराम को उसका भाई 11 बजे लेकर जिला अस्पताल आया था। परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल के मेमो पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पांच परिक्रमार्थियों को डाक्टर ने किया भर्ती
अयोध्या। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने 14 कोस की परिक्रमा के पांच परिक्रमार्थियों को हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं कई का डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिक्रमा मार्ग पथरीला होने के कारण परिक्रमार्थियों को ज्यादा समस्या घायल होने की आई।
बरसात के कारण कई परिक्रमार्थियों को बुखार,जुकाम और दर्द की शिकायत रही। परिक्रमा के दौरान गंभीर घायल झारखंड प्रांत के दुमका जनपद स्थित साहबगंज निवासी 55 वर्षीय परशुराम यादव पुत्र केशव प्रसाद और उनकी पत्नी 54 वर्षीय रमता देवी,जनपद गोंडा के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मुड़ेरा कला निवासी 40 वर्षीय राम बदल पुत्र लाल साहब, बडका मुड़ेरवा निवासी 45 वर्षीया मधु पत्नी अशोक कुमार और बाराबंकी जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदौली निवासी सूरज पुत्र हरिश्चंद्र को गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी मामूली चोटहिलों को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया।