-डा. डी.के सिंह ने शोध छात्रों से की बातचीत, छात्रों को दिए कई टिप्स
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. डी. के. सिंह ने छात्र शोध प्रक्षेत्र का दौरा कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। शोध प्रक्षेत्र पर चल रहे शोध कार्यों की बारीकी से जानकारी ली और छात्र-छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के साथ गेहूं की रोपाई कर रबी के फसल का शुभारंभ किया।
प्रक्षेत्र में डी.बी.डब्ल्यू- 187 (करण बंदना) डी.बी.डब्ल्यू- 222, पी.बी.डब्ल्यू- 550, सुपर-303 आदि गेहूं के बीजों की रोपाई की गई। निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता डा. डी. के. सिंह ने छात्रों से उनके शोध विषयों, विशेष रूप से गेहूं की विभिन्न प्रजातियों, उनकी बुआई के समय एवं शोध की उपयोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों को उनके शोध की महत्ता, व्यवहारिक उपयोगिता तथा भविष्य की कृषि में इसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रक्षेत्र प्रभारी डा. सीता राम मिश्रा प्रक्षेत्र पर चल रहे शोध कार्यों से सभी को अवगत कराया।
छात्रों के शोध सलाहकार डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बदलते जलवायु परिस्थितियों और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए छात्र उच्च तापमान एवं सहनशील गेहूं की प्रजातियों पर अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों के शोध का उद्देश्य ऐसी नई प्रजातियों का विकास करना है जो आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन के अनुरूप अनुकूल हों और अधिक उत्पादक हों, जिससे किसान भाइयों को बेहतर और उन्नत प्रजातियां उपलब्ध कराई जा सके।