अयोध्या। बिजली मूल्य में 12 फीसदी वृद्धि किये जाने के विरोध में उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर भानु सिंह से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कबीन साहनी ने किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा प्रांत है जहां पहले से ही विद्युत मूल्य अधिक है ऐसे में 12 फीसदी और वृद्धि किये जाने से व्यापारी व किसानों के लिए बोझ बन गया है। मांग की गयी है कि विद्युत मूल्यों की भरपायी प्रशासन को विद्युत चोरी रोंककर करना चाहिए। कहा गया है कि बिजली उचित मूल्य के आधार पर विद्युत मूल्य लिया जाना चाहिए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पड़ोसी राज्यों में मण्डी शुल्क समाप्त कर दिया गया है परन्तु उत्तर प्रदेश में जारी है जिससे किसान प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे हालात में प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि मण्डी शुल्क माफ करे जिससे किसानों को अपने उत्पादों का वाजिब मूल्य मिल सके। प्रतिनिधि मण्डल में रमेश चौरसिया, मानव मेहरोत्रा, राजेश यादव, रामकुमार जायसवाल आदि शामिल थे। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन देकर मांग किया कि किराये पर जीएसटी को खत्म किया जाय, एक करोड़ से अधिक धन निकाशी पर टीडीएस न लगाया जाय साथ ही व्यापारी हित में आनलाइन विक्री पर रोंक लगायी जाय।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad विद्युत मूल्य वृद्धि व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …