मिल्कीपुर तहसील के पत्रकार नरसिंह पर दबंग लोगों ने महिलाओ समेत लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया
मिल्कीपुर। जमीन की पैमाइस के दौरान मिल्कीपुर तहसील के पत्रकार नरसिंह पर दबंग लोगों ने महिलाओ समेत लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए हालत नाजुक देख पत्रकार को सीएचसी मिल्कीपुर से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । कुमारगंज थाना क्षेत्र के मसेढ़ा गांव में चकरोड की पैमाइश करने के लिए दोपहर बाद हल्का लेखपाल सुमित ठाकुर टीम के साथ चक रोड की नाप के लिए गए हुए थे उक्त चकरोड़ के दक्षिण दिशा में चारागाह की जमीन है जिस पर नरसिंह के पूर्वजों का लगाया हुआ आम ,महुआ, जामुन सहित अन्य पेड़ मौजूद हैं उसके उत्तर दिशा में गांव निवासी अमरनाथ की जमीन है उसी चारागाह के बीच से होकर चक मार्ग निकला हुआ है जिसकी पटाई मनरेगा से होनी थी इसी चकरोड की पैमाइश के समय नरसिंह भी मौके पर पहुंचे जहां अमरनाथ की घर की आधा दर्जन महिलाएं लाठी-डंडा लेकर पहले से ही मुस्तैद थी जैसे ही लेखपाल ने पैमाइश शुरू किया वैसे ही वे महिलाएं तथा उनके साथ आए घर के पुरूष पत्रकार नरसिंह से उलझ गए और पैमाइश का विरोध करने लगे देखते ही देखते महिलाओं ने नरसिंह को लाठी-डंडों व लात घुसा से मार-मार कर लहूलुहान कर दिया घटना की सूचना मौजूद लोगों ने कुमारगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने घायल पत्रकार को सीएससी इनायतनगर ले गई जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है । दूसरी ओर घटना का जायजा लेने पहुंचे उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा सीओ मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष कुमारगंज अशोक कुमार का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है फिर भी मारपीट में शामिल चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।