-तीन गिरफ्तार,पिस्टल बरामद, वकीलों ने दी आंदोलन की चेतवानी
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में चर्चित अधिवक्ता के होमस्टे संचालक वकील बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। दोनों की पिस्टल लूट ली गई। मामला होमस्टे संचालक और फर्नीचर कारोबारी के बीच विवाद के बाद गरमाया। मामले में घायल होमस्टे संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने छह नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा,मारपीट,डकैती और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिस्टल बरामद की है। वहीं अधिवक्ता संघ ने गिरफ्तरी और कठोर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शिकायत में लक्ष्मणपुरी कालोनी निवासी अतुल तिवारी पुत्र एएन तिवारी उर्फ दिनेश तिवारी का कहना है कि वह रामपथ पर साहबगंज क्षेत्र में साहबदीन सीताराम विद्यालय के निकट होमस्टे का संचालन करते हैं। उनके भाई अमित तिवारी पुत्र विनोद तिवारी ने होमस्टे में फर्नीचर संबंधी कार्य के लिए इस्माइलगंज अमानीगंज निवासी फर्नीचर मिस्त्री तालिब को शाम अपने होमस्टे पर बुलाया था, लेकिन रेट के कारण सौदा तय नहीं हो पाया। जिसके बाद भाई ने काम करवाने से मना कर दिया तो तालिब ने रात में फोनकर परिवार वालों से बात कराने के लिए बुलाया और मौके पर पहुंचे तो मोहल्ले के लोगों के साथ गाली-गलौच के बाद प्राणघातक हमला बोल दिया। हरेंद्र ने अमित की और शोभित यादव ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली तथा पिस्टल के बट से सिर पर हमलाकर अमित को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस ने अमानीगंज पठानटोलिया निवासी हरेंद्र यादव, शोभित यादव,इस्माइलगंज अमानीगंज निवासी तालिब तथा सुरेंद्र, महेंद्र व राम अंजोर को नामजद करते हुए कुल नौ-दस के खिलाफ बलवा,मारपीट,डकैती और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में शोभित यादव (29 वर्ष) व हरेंद्र यादव (27 वर्ष) तथा तालिब (26) वर्ष को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई दोनों पिस्टल बरामद हो गई है। घायल अमित को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
उधर मामले में बार एसोसिएशन ने पुलिस को कार्रवाई के लिए चार दिन की मोहलत दी है। 28 अक्टूबर तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर रोड जाम कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को हुई बार एसोसिएशन की बैठक में प्रकरण पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की गई। संघ अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐसा न होने पर सहादतगंज हनुमान मंदिर के पास रामपथ को जामकर प्रदर्शन की बात कही है।