हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार राममूर्ति यादव पर जानलेवा हमला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से किया ताबड़तोड़ हमला

अयोध्या।ं शनिवार देर शाम स्थानीय  हिन्दुस्तान अखबार में कार्यरत पत्रकार राममूर्ति यादव पर हुए जानलेवा हमले ने शहर को दहला दिया। अपने वाहन के पास पहुंचे ही थे कि अचानक चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

सिर, हाथ और पैर में कई गंभीर चोटें आईं, पैर में फ्रैक्चर भी हो गया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। घटना की खबर फैलते ही पत्रकार संगठनों में भारी आक्रोश है और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

पत्रकार राममूर्ति यादव ने बताया कि वाहन के पास पहुंचते ही पीछे से आवाज आई। जैसे ही मुड़े, कार से उतरे हमलावर ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच युवक कार में आए थे और हमला कर मौके से फरार हो गए।

हमले के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने अखबार कार्यालय को सूचना दी। कार्यालय कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलाकर राममूर्ति को जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी फैलते ही साथी पत्रकार अस्पताल पहुंचे और हमले की निंदा की। परिवार के सदस्यों ने कहा कि यह सुनियोजित हमला है, जिस तरह सिर और पैर पर वार किए गए, उससे किसी बड़ी साजिश की आशंका लगती है।

अस्पताल में मौजूद चश्मदीद कर्मचारियों ने बताया कि पहुंचते समय घायल बेहद दर्द में थे और बार-बार हमले के दौरान हुई अचानक हरकत का जिक्र कर रहे थे। उनका कहना था कि हमलावरों ने बिना किसी बातचीत के सीधे रॉड से हमला किया।

इसे भी पढ़े  निमंत्रण खाने को लेकर मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी रात में जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली। उन्होंने कहा, घटना गंभीर है, पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya