-तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया ,सात नामजद
अयोध्या । नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मकान के विवाद को लेकर परिवार पर जानलेवा हमलाकर एक महिला समेत चार को घायल कर दिया गया। इनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और जाँच-पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी फेस-2 देवकाली निवासी अनिल कुमार तिवारी पुत्र राम सुरत तिवारी का कहना है कि उनका एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मकान को उनकी बहन ने एक शख्स को बेंच दिया था और उसने मकान को इन लोगों को बेंच दिया। शाम लगभग चार बजे उनके पुत्र सचिन तिवारी व विश्व प्रकाश तिवारी उर्फ़ नितिन तिवारी घर से होली का सामान लेने जा रहे थे।
जैसे ही यह लोग गली से मुख्य मार्ग पर पहुँचे, वहां पर मौके की ताक में बैठे सगे भाई उत्सव उपाध्याय व छोटू उपाध्याय,इनके पिता विजय उपाध्याय व चाचा श्यामू उपाध्याय,चचेरे भाई मानस उपाध्याय निवासीगण ग्राम ज्योतिपुर समैसा थाना मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर और नगर कोतवाली के ही कृष्णानगर कालोनी फेस दो देवकाली निवासी मोहित तिवारी तथा बछड़ा सुल्तानपुर निवासी पप्पू यादव ने गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडो और रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया।
मामले की जानकारी पर वह और उनकी पत्नी रमी तिवारी तथा बेटा सौरभ तिवारी भागकर मौके पर पहुँचे तो हमलोगों को भी मारा पीटा। हमले में नितिन तिवारी का हाथ व पैर टूट गया तथा वह मरणासन्न हो गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए।
घायलों की बुआ इंदु तिवारी पत्नी दिनेश ने बताया कि नितिन को सिर और अन्य जगह पर 25 से ज्यादा टांके लगे हैं तथा नितिन और सचिन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया है। प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला,मारपीट, गाली-गलौच और धमकी आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।