-मृतक युवक की बाइक शव से करीब 200 मीटर दूर खड़ी मिली
अयोध्या। जनपद के तारुन थाना इलाके के ग्राम नसरतपुर में खेत के किनारे स्थित आम के पेड़ के पास शनिवार को 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मृतक युवक की बाइक शव से करीव दो सौ मीटर दूर सड़क पर खड़ी थी।बाइक के नम्बर से जानकारी करने पर पड़ोसी जिला अम्बेडकनगर के बसखारी थाना इलाके के अनिकेत सिंह पुत्र पवन सिंह के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह ग्रामसभा नसरत पुर निवासी राम गोपाल मिश्र अपने खेत पर गए हुये थे। जब वह अपने खेत पर पहुँचे तो उन्हें खेत के किनारे स्थित आम के पेड़ के पास एक युवक की लाश दिखाई पड़ी। जिसे देखकर वह वह दंग हो गये। उन्होंने शव मिलने की सूचना पूर्व प्रधान सतीश मौर्य को दिया। पूर्व प्रधान ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर एसएचओ दयाशंकर हमराही के साथ मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिये शरीर पर पड़े मृतक के लोअर,टी शर्ट आदि को खंगाला परन्तु कोई कागजात नही मिल सका।
मृतक का मोबाइल व पर्स गायब था।इसी दौरान जानकारी हुई कि मृतक की बाइक यू पी 45 ए एफ 8233 लाश से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर खड़ी है।पुलिस ने बाइक के नम्बर से मृतक की पहचान अनिकेत सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी कटया पहलवान थाना बसखारी जिला अम्बेडकरनगर के नाम से हुई।शव मिलने की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दिया। सूचना पर पहुँचे पीड़ित पिता ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि वह किसी प्रकार का नशा नहीं करता था। । मृतक के शव के थोड़ी ही दूरी पर ड्रक्स रैपर इंजेक्शन की सिरिंज मिली है ।एसएचओ दयाशंकर के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा।