–मामले की पड़ताल में जुटी गोसाईगंज पुलिस
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में रेल पटरियों के बीच एक युवक का शव मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।एसआई संजयकुमार के मुताबिक़ गोसाईगंज रेलवे स्टेशन मास्टर ने शनिवार की सुबह स्टेशन ने पूर्वी छोर पर स्थित बेसौरा गाँव के पास रेल पटरियों के बीच एक युवक का शव मिलने की सूचना दी।
घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पहचान में जुट गयी। युवक के हाथ में एक टैटू बना था जिसमें दीपू लिखा था।शव मिलने की खबर पर जुटे लोगो ने युवक की पहचान दीपू राजभर 35 पुत्र मंगेशर राजभर निवासी हन्तू का पूरा तेजापुर अंकारीपुर कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या के रूप में किया।
मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को बताया कि युवक शराब पीता था और घर में झगड़ा करता था। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और मामले को आत्महत्या से भी जोडकर देख रही है।