-प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, मिले चोट के निशान
अयोध्या। जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गांव माफीदार का पुरवा अंजना में गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त हो गई है। वह इसी क्षेत्र निवासी अपने प्रेमिका से मिलने के लिए मंगलवार को घर से निकला था,लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और कथित प्रेमिका को हिरासत में लिया है।
बताया गया कि बुधवार को दूसरी पहर लगभग पांच बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र के माफीदार का पुरवा अंजना में गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामपुर हलवारा कुशमाहा निवासी 20 वर्षीय विकास यादव पुत्र बालकराम यादव के रूप में हुई है।
विकास अपने मामा के लडक़े आशीष यादव 15 वर्षीय पुत्र बंसराज यादव निवासी कुशवाहा मजरे कुटिया के साथ मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचा और अपने मामा के लडक़े को गाँव के बाहर रोककर अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया। रात भर इन्तजार करने के बाद जब विकास वापस नहीं लौटा और उसका फोन भीं नहीं उठा तो सुबह आशीष यादव ने वापस जाकर मामले की जानकारी अपने फूफा बालक राम यादव को दी। पिता बालक राम यादव ने अन्य लोगों के साथ क्षेत्र में पहुंच तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो चार बजे सूचना पूराकलंदर पुलिस को दी। पुलिस के साथ तलाश में युवक का शव गन्ने के खेत में मिला।
मामले की जानकारी के बाद एसपी सिटी और सीओ अयोध्या भी मौके पर पहुंच गए। आशंका है कि प्रेमिका ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर मुलाकात करने आये अपने प्रेमी की हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया गया। फ़िलहाल पुलिस ने कोरी विरादरी की उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर तहकीकात और पूंछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या राम कृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। प्राथमिक पड़ताल में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जाएगी। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
—————