सोहावल। थाना रौनाही क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा अन्तर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासिनी महिला नज़मा बानो उम्र लगभग 70 वर्ष मृत पायी गयी।पड़ोसियों ने जब उसे दो तीन दिन से घर से बाहर निकलते नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राम अवतार ने किसी तरह घर का दरवाजा खोलवाकर घर में प्रवेश किया।देखा कि नज़मा बानो अपने बिस्तर पर मृत पड़ी है। उनके अनुसार वृद्ध महिला नज़मा बानो घर में अकेली ही रहती थी। इसके मात्र एक ही बेटी थी। जिसकी शादी क्षेत्र में ही देवराकोट गांव में हो चुकी है। महिला अक्सर बीमार भी रहती थी। दो तीन दिन पहले रात में सोते समय उसकी स्वाभाविक मौत हो गयी थी । चौकी प्रभारी ने घरवालों के पोस्टमार्टम न कराने के अनुरोध पर पंचनामा कर लाश परिजनों को सौंप दिया है।
महिला का बंद कमरे में मिला शव
27
previous post