रूदौली। दो दिन पूर्व रहस्यमय व सन्दिग्ध परिस्थितियो में लापता हुए मवई थानाक्षेत्र के हँसराजपुर गांव के किसान का शव मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र में नदी में उतराता मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मवई थाना पुलिस को सूचित कर परिजनों से शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।ज्ञातव्य हो कि बीते शनिवार को मवई थाना क्षेत्र के हंसराज पुर गांव के निवासी राजकरन पुत्र रतिपाल लगभग 42 वर्ष गाँव के बाहर स्थित अपने खेत मे सोने गए थे।रविवार को काफी देर तक जब घर वापस नही पहुचे तो परिजन खोजबीन करते हुए खेत पहुचे तो चारपाई समेत राजकरन गायब थे ।परिजनों ने खेत मे खून धब्बे व नदी के किनारे चप्पल मिलने से हत्याकर शव को नदी में फेंक देने की आशंका ब्यक्त की थी।मवई पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर हत्या कर शव नदी में फेंके जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई ।काफी खोजबीन के बाद पुलिस को तो चारपाई नदी में मिल गई थी लेकिन शव नही मिल पाया था।मंगलवॉर को सुल्तानपुर के हलियापुर थानाक्षेत्र में पूरे मल्लहन गांव के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव उतराता देख पुलिस को सूचना दी।सूचना पर हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे जनपद सुल्तानपुर के हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान ने शव को कब्जे में लेकर मवई पुलिस को सूचना देकर मृतक के भाई राज बक्स व गया बक्श से शव की पहचान कराई।सीओ डाक्टर धर्मेन्द्र यादव ने सुल्तानपुर में शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नामजद दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जल्द ही घटना का अनावरण हो जाएगा।
6
previous post