-मृतक रामलौट चाट की दुकान लगाकर परिवार का करता था पालन पोषण
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी चिलबिली अंतर्गत गोकुला गांव निवासी अधेड़ रामलौट मौर्या की शनिवार की भोर खेत के पास मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी रामलौट मौर्य पुत्र राम अभिलाख मौर्य उम्र लगभग 52 वर्ष आज भोर में शौच के लिए अपने खेत की ओर गया हुआ था वहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब गांव की महिलाएं शौच के लिए जा रही थी अचानक उनकी निगाह मृत अधेड़ पर पड़ी तो वह गांव आकर लोगों को जानकारी दी कि राम अभिलाष के खेत के पास कोई मृत पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलते ही गांव के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में मृतक अधेड़ रामलौट के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी चिलबिली व थाना कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह, चौकी प्रभारी शशांक शुक्ला, हेड कांस्टेबल उदय राज यादव ,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक अधेड़ रामलौट के शव का पंचायत नामा भराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि अधेड़ की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मृतक रामलौट चाट की दुकान लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक के तीन बेटियां व एक बेटा है बड़ी बेटी सुमन व सरोज की शादी कर दिया है। तीसरे नंबर की बेटी नेहा की शादी करने के लिए लड़के को खोज रहे थे ,लेकिन अभी तक शादी कहीं पर तय नहीं हुई थी। 14 वर्षीय बेटा मनीष कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा है। घटना होने के बाद से परिवार में मातम सा छाया है मृतक की पत्नी व बच्चों का रो -रो कर बुरा हाल है।
धान के खेत में मिला वृद्ध किसान का शव
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सनेथू गांव के मजरे मूसी पांडे के पुरवा में 60 वर्षीय वृद्ध किसान साधु चौहान पुत्र राम प्यारे का शव उसके धान के खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनेथू गांव के मजरे मूसी पांडे पुरवा निवासी साधु चौहान पुत्र राम प्यारे घर से यह कहकर निकले कि जा रहे हैं धान के खेत में पानी देखने और वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन किया।
शनिवार की सुबह देखा कि धान की खेत में उनका शव पड़ा है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पूराकलंदर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा तो उसके बाद कार्रवाई होगी।