पारिवारिक कलह के चलते शारदा सहायक नहर में लगा दी थी छलांग
मिल्कीपुर । तीन दिन पूर्व 20वर्षीय युवती ने परिवारिक कलह के चलते शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी थी जिससे युवती के डूब जाने से मौत हो गयी। 25 सितंबर को खण्डासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी राममिलन पासी की 20 वर्षीय पुत्री सरिता की भाई से छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी हो रही थी इसी बीच दोनों लोग आपस में मारपीट करने लगे मारपीट होने के बाद युवती गुस्से में आकर गांव के पास स्थित शारदा सहायक नहर में जाकर छलांग लगा दी जिससे व नहर में डूबने लगी पास में जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने दौड़कर बचाव करना चाहा लेकिन तब तक युवती नहर में डूब गई। डूब जाने के बाद से परिजनों के साथ ग्रामीण भी खोज में जुटे रहे लेकिन कोई पता नहीं चला 28 सितंबर की सुबह दिशा मैदान के ग्रामीण सतनापुर व चिरैधापुर के बीच नहर में लटके बबूल के पेड़ में लाश अटकी हुई दिखाई पड़ी जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन आनन-फानन में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कृषि तरीके से लाश को नहर से बाहर निकलवा कर ले आए पुलिस को बिना सूचना दिए ही लाश को जलवा दिया।