-गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के दिलासीगंज की घटना
गोसाईगंज। कोतवाली इलाके के एक बाग़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।एसएचओ विनोद बाबू मिश्र के मुताबिक़ सोमवार को दोपहर के समय दिलासीगंज के कस्बा गाँव में मौजूद बाग़ में एक युवक का शव रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटकता दिखाई दिया।शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में हडकम्प मच और लोगो ने इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव उतार कर पीएम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान बलवंत हरिजन पुत्र भगवती प्रसाद निवासी कस्बा दिलासीगंज के रूप में हुई।एसएचओ ने बताया कि मामला आत्महत्या का है।