बरामद मोबाइल से हुई मृतक की पहचान
रुदौली। लखनऊ फैजाबाद रेलवे प्रखंड पर रुदौली रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर जलालपुर गांव के पास मंगलवार सुबह 10 बजे रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात अवस्था मे शव देखा गया जिसकी सूचना कीमैन जगदीश प्रसाद ने रुदौली रेलवे स्टेशन मास्टर व जीआरपी को दी,रुदौली स्टेशन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर 11 बजे एक घंटे बाद जीआरपी पुलिस पहुँची, तब तक ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली रुदौली के एसआई सुजीत मौर्य भी पहुँच गए।मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल फोन से मिली जानकारी से युवक की पहचान बरसाती पुत्र सूंदर लाल उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी अल्हनमऊ के रूप में हुई।जीआरपी एएसआई जैनुल्लाब्दीन ने बताया कि मृतक के पास से बाराबंकी से पटरंगा का टिकट था,संभावना यह है कि युवक बाराबंकी से पटरंगा गंगा जमुना एक्सप्रेस पर बैठ गया जिसका स्टॉप न पटरंगा में है न ही रुदौली में।जिससे वह हड़बड़ी में आकर ट्रेन से कूद गया जिससे यह हादसा हुआ।रुदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दिया।