रूदौली । थाना पटरंगा क्षेत्र के जखौली गांव में एक 20 वर्षीय युवक फांसी पर झूल मौत को गले लगा लिया।युवक रविवार को ही प्रदेश से कमाकर लौटा था और मंगलवार की भोर घर मे ही उसकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली।इस रहस्यमई घटना से ग्रामीण भी हैरत में है।हालांकि सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच युवक के शव को फंदे से उतरवाकर उसे पंचनामा के बाद पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम जखौली के शंकर सोनी के 3 पुत्र व 2 पुत्रियो में दूसरे नम्बरं का पुत्र अनुज कुमार सोनी आयु लगभग 20 साल सूरत में रहकर रोटी बनाने का कार्य करता था।ग्रामीणों के अनुसार दो वर्ष पूर्व अपने बड़े भाई कुलदीप उर्फ़ भोलू की शादी के लिए अनुज ने कर्ज लिया था जिसकी अदायगी के लिए वो काफी परेशान रहता था।बड़े भाई कुलदीप भी सूरत में किसी होटल पर वेटर का कार्य करता है।रविवार को दिन में 2 बजे वो सूरत से वापस आया और अपने पट्टीदार कृपाल सोनी के घर पर रुका था।सुबह 4 बजे वोह शौच के लिए निकला काफी देर तक न वापस आने पर चंकेस सोनी की आठ वर्षीय पुत्री पल्लवी देखने गयी तो देखा की अनुज अपने पुराने घर में फांसी पर लटक रहा है यह देखकर वोह चिल्लाकर भागी और परिवार वालो को सूचना दी।शोर पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर शव को उतरवाया।मौके पर पहुंचे निजी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है।शव को पीएम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …