अयोध्या। फतेहगंज चौकी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। युवक का पेट धारदार हथियार से फाड़ डाला गया था तथा उसकी आंते बाहर निकली हुई थीं। मृतक की शिनाख्त अखिलेश वर्मा पुत्र संत बक्श वर्मा निवासी ग्राम मिर्जापुर के रूप में हुई है। युवक मल्टी मार्केटिंग कम्पनी माय लाइफ स्टाल ग्लोबल प्राइवेट लि. का मुलाजिम था। मंगलवार को सांय 6.30 बजे वह अपने घर से बाइक पर निकला था और बुधवार की सुबह कालेज परिसर से उसका शव बरामद हुआ है।
बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों ने युवक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस दौरान कुत्ते युवक के शव को नोच रहे थे। सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक दिवाकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय की मर्चरी में पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने आशंका जताई कि युवक की हत्या मंगलवार की देर रात की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार पहले जिला अस्पताल पहुंचे और इसके बाद जीआईसी परिसर में जाकर मौका मुआयना किया। इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर एक अपाची मोटरसाइकिल और बीयर की दो बोतल भी मिली है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है। रिकाबगंज पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि सहादतगंज निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।
9
previous post