घर से शौंच के लिए गया था रामयश मौर्य
रुदौली । कोतवाली रुदौली के हिन्दू इंटर कॉलेज के निकट शारदा सहायक नहर में एक युवक की नहर में डूब कर मौत हो गई।युवक का शव लगभग 6 किमी दूर नेवती गांव के पास नहर से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पूरेकाजी निवासी पेंटर राम यश मौर्य पुत्र वसुदेव मौर्य लगभग 50 वर्ष घर से शनिवार की शाम शौच के लिए निकला था।जिसका पैर सरकने से नहर में डूब गया। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि जलालपुर ग्राम प्रधान राम नेवल की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मौके पर क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव सहित भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही।