-प्रतापगढ़ से अयोध्या दर्शन करने के लिए निकले थे युवक
बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र के मनऊपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में एक ही स्थान पर दो युवकों का शव पड़ा मिला। दो शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलने पर हैदरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र में एक ही जगह दो शवों की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर एसपी ग्रामीण एवं फोरेसेसिंग टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई । घटना थाना हैदरगंज क्षेत्र के मनऊपुर गांव के पास सड़क के किनारे गड्ढे में दो युवकों का शव शुक्रवार की सुबह शौंच के लिए गए गांव के एक व्यक्ति ने देखा । जिसके बाद शौंच के लिए गए व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना हैदरगंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। और शव को कब्जे में लेकर सील कर दिया। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों मृतक युवकों की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया । सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव व एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। मृतक युवकों के सिर और कान में गंभीर चोट लगने से खून निकला हुआ था और पीठ पर भी चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। करीब 6 घंटे बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने के उपरांत मृतक युवकों के परिजनों ने हैदरगंज थाने की पुलिस से संपर्क साधकर मृतक युवकों को अपना बेटा बताया। और उसके बाद मृतकों के परिजन थाना हैदरगंज के लिए प्रतापगढ़ जिले से रवाना हो गए।
जिसके बाद एक मृतक युवक की पहचान रवीकांत मोदनवाल उम्र 25 वर्ष पुत्र रामकृष्ण निवासी साहबगंज बाजार थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ तथा दूसरे मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार मोदनवाल उम्र 32 वर्ष स्व. भगवान दास निवासी साहबगंज बाजार थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ के रूप में परिजनों ने किया। पूछे जाने पर परिजनों ने यह बताया कि रवीकांत तथा मनोज कुमार बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8ः30 बजे घर से सुल्तानपुर जिले में दूकान का सामान लेने के लिए घर से बता कर निकले थे। जब यह लोग देर रात हो जाने तक घर वापस नहीं आए तो इनकी तलाश में हम लोग जुट गए परंतु कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह लगभग 10ः00 बजे जब सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को जानकारी हुई और फोटो देखा तो हम लोग हैदरगंज थाने पर आए ।
घटनास्थल पर हैदरगंज थाने की पुलिस तारुन थाने के पुलिस फोर्स के साथ सीओ बीकापुर प्रमोद कुमार यादव, तथा एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर एवं फोरेसेसिंग टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स जांच पड़ताल में जुटी रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा से पूछे जाने पर बताया कि मृतक युवकों का पहचान परिजनों ने कर लिया है शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। तो वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव से पूछे जाने पर बताया कि शव की पहचान हो गयी है आगे जांच जारी है बहुत ही जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा। हत्यारे किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे।