Breaking News

डीसीएम ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत

गड्ढे में पलटी गैस सिलेंडर लदी डीसीएम, चार घायल

बीकापुर। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी मछली तालाब दोहरी मार्ग के पास शनिवार 2 नवम्बर को दिन में डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को जिला अस्पताल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना तारुन क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसुरुवा बुजुर्ग निवासी राम शंकर वर्मा पुत्र धर्म राज वर्मा अपने बाइक से भारत गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर हाइवे के किनारे किसी का इंतजार कर रहे थे उसी समय अयोध्या की तरफ से तेज गति से आ रही डीसीएम गाड़ी चालक लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को रौंदाते हुए पास के गड्ढे में जा पलटी। इस पास खड़े लोग भी उसके चपेट में आने से चार लोग संजय पुत्र शिवाकांत निवासी पातूपूर थाना बीकापुर, सुरजीत पुत्र राम औतार निवासी बरौसा राजेपुर थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर, बैजनाथ पुत्र राम दीन एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाए गए जहां चिकित्सक सतीश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक नहर विभाग में कार्यरत हैं।इस दुर्घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुलिस अजय कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद उपाध्याय, उपनिरीक्षक भीम सेन यादव, राम बचन राम, धीरेंद्र कुमार आजाद, तारुन उपनिरीक्षक अरविंद पटेल, सहित फोर्स मौके पर मौजूद रहे। भीम सेन यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र चंद्रभान ने तहरीर दी है जिसपर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े  चाट-पकौड़ी के दुकानदारों की प्रर्वतन दल के साथ हुई बहस

बाइक की टक्कर में दो की मौत, आमने-सामने की टक्कर में बाइकों के उड़े परखच्चे

बीकापुर-। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौरे बाजार से कनांवा मार्ग पर बेनीपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को देर शाम विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही बाइक- बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। दोनों बाइक पर सवार तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा भी जख्मी हो गया। चौरे बाजार से अपने घर शंकरपुर जा रहे बाइक सवार अरशद पुत्र याकूब बेग और कनांवा की तरफ से आ रहे बाइक सवार रजनीश शर्मा पुत्र मनोज कुमार, अमरजीत यादव पुत्र शम्भू नाथ यादव निवासी सेमरौना थाना कूरेभार सुल्तानपुर की बाइक आमने सामने टक्कर होने से पूर्व प्रधान के पुत्र अरशद और दूसरे बाइक सवार रजनीश का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीसरे युवक अमरजीत भी जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर चौरे पुलिस चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडे अपने कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर तीनों लोगों को सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक सतीश चंद्रा ने अरशद व रजनीश को मृत्यु घोषित कर दिया गया। सड़क हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद उपाध्याय,एस एस आई इरफान अली, उपनिरीक्षक राम बचन राम, भी सीएचसी बीकापुर पहूचकर देखा भाला। दूसरी सड़क दुर्घटना निधिवांवा मोड़ उस समय हुई नशे में धुत बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची यूपी डायल 100 पुलिस ने अपनी गाड़ी पर लाद कर बीकापुर सीएचसी पर उपचार के लिए लाए गए जहां चिकित्सक सतीश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर बोधी का पुरवा निवासी राहुल यादव नशे में बाइक चलाते समय अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर जा घूसा जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में बीकापुर उपचार के लिए लाए गए जहां चिकित्सक सतीश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री

-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.