स्टेयरिंग में फंस गया खलासी
गोसाईगंज। थाना क्षेत्र के टन्डौली क्रासिंग के पास हाइवे पर बने ब्रेकर पर एक डीसीएम अज्ञात वाहन से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा चिपक गया ।टक्कर की आवाज पर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ भागे।घटना स्थल पर डीसीएम चला रहा खलासी स्टेयरिंग में फंस गया था व बगल में सो रहा चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने डीसीएम में फंसे खलासी (चालक)को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे अस्पताल पंहुचाया जबकि शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार की सुबह एक डीसीएम वाहन अम्बेडकर नगर से टमाटर भर कर अयोध्या शब्जी मंडी के लिए जा रहा था की सुबह लगभग चार बजे क्रासिंग के समीप बने ब्रेकर पर आगे चल रहे किसी अज्ञात ट्रक वाहन में ब्रेक लगने से डीसीएम पीछे से जा टकराई।डीसीएम को खलासी चन्द्रभूषण पुत्र सत्यदेव निवासी उसरू अमौना थाना पूरा कलन्दर चला रहा था।दुर्घटना में उसका दायां पैर गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है।बगल में सो रहा चालक शिवकुमार पुत्र जगई 40 वर्ष निवासी कादीपुर थाना पूरा कलन्दर की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रभारी कोतवाल राम उग्रह कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।