गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर हुआ विवाद
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना को लेकर रविवार की शाम विवाद हो गया। नई जगह बता कर दूसरे समुदाय के कथित बिरोध को लेकर पुलिस प्रशासन व आयोजको में टकराव बढ़ गया । मौके पर आसपास के थानो की पुलिस बुला ली गयी। पुलिस मूर्ति को हटवाने की तैयारी में जुटी तो ग्रामीण पूजा स्थल पर धरना देने बैठ गए। देर रात तक भाजपा नेताओ और बड़े प्रशासनिक अधिकारयों के फोन बजे तो प्रशासन झुका और मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गयी।
रविवार की शाम पूजा आयोजको ने पुराने दुर्गा पूजा स्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू करना चाहा तो पुलिस ने रोक दिया। आरोप था कि नई जगह पर मूर्ति रखने की अनुमति नही है।आयोजको में शामिल सतीश गुप्ता पवन कुमार मुकेश आदिका कहना था पूजा स्थल पुराना है इसी स्थल पर दुर्गा पूजा होती आ रही है स्थापना से पूर्ब पुलिस संस्तुति दे चुकी है समुदाय बिशेष के कुछ लोगो के दबाव में पुलिस रोक रही है। मामले ने तूल पकड़ा तो पास पड़ोस के गांव से भी भीड़ हजारो में जमा हो गयी। उप जिला अधिकारी राजीव शुक्ल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पहुँचे पडोसी थाने के भी बल को बुला लिया गया। नेताओ सहित उच्च अधिकारियो के फोन बजने लगे। देर शाम पुलिस पीछे हटी और मूर्ति स्थापित कर पूजा आरती शुरू हुई। प्रशासनिक लापरवाही के चलते सामने आई इस घटना को लेकर दोनों समुदायों में तनाव है मौके पर पुलिस बल निगरानी में लगा दी गयी है। उप जिला अधिकारी राजीव शुक्ल ने बताया मौके पर शांति पूर्ण माहौल में पूजा अर्चना की जा रही है असामाजिकता फैलाने वालों की पहचान करायी जा रही है।