-भाजपा नेता खुन्नू पांडेय हैं पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर
अयोध्या। शनिवार को मां पीतांबरा फिलिंग स्टेशन सोहावल बड़ा गांव (पेट्रोल पंप) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया और कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंत्री ने पार्टी नेता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ‘खुन्नू’ को शुभकामनाएं देते हुए उनके व्यवसाय की निरंतर उन्नति की कामना की।
समारोह में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नए उद्योग और प्रतिष्ठान खुलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सार्थक कदम है। विधायक रामचंद्र यादव, अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पांडेय बादल, इंद्रभान सिंह, अभिषेक मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, राघवेन्द्र पांडेय, व्यवसायी शिवम शुक्ला, डॉ. अवधेश वर्मा, गिरीश पांडेय डिप्पलु ने भी शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। उद्घाटन समारोह का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और उपस्थित लोगों ने प्रतिष्ठान की सफलता के लिए मंगलकामनाएं दीं।