-नेशनल खेल के लिए खिलाड़ियों ने किया रास्ता साफ
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल का जोनल लेवल खेल में भी दबदबा कायम रहा। आपको बताते चलें की 8 वीं जोनल लेवल बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल ऊंचाहार रायबरेली में संपन्न हुआ।
जिसमें डी0ए0बी0 स्कूल कुमारगंज की टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए हैंडबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त किया तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता बन दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही जोनल लेवल बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डी0ए0बी0 पब्लिक स्कूल बभराला उत्तर प्रदेश में हुआ जिसमें डी0ए0वी0 कुमारगंज की टीम हैंडबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एकतरफा जीत हासिल की। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने अच्छी खेल प्रतिभा दिखाते हुए फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की दूसरी तरफ फुटबॉल व चेस प्रतियोगिता में विजेता का पदक हासिल किया।
इस प्रकार प्रतियोगिता में जीते हुए खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए अपना टिकट पक्का किया खिलाड़ियों की इस कामयाबी के लिए विश्वविद्यालय की प्रथम महिला मीना सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ने आभार प्रकट करते हुए बच्चों/खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।