मिल्कीपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर मंगलवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर से कस्बा कुमारगंज तक रैली निकाली। इसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। रैली विद्यालय परिसर से चलकर कुमारगंज बाजार होते गोकुला मोड़ तक गई।
इस दौरान स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बच्चों ने रैली के माध्यम से दो पहिया वाहन चलाते समय लोगों हेलमेट लगाने, ट्रिपल लोड वाहन न चलाने व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की गुजारिश की। रैली में बच्चों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह, चैकी इंचार्ज एनडीए राजेश कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल पिंटू यादव सहित कस्बा के संभ्रांत लोग रैली में मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj डीएवी पब्लिक स्कूल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …