डीएवी ऊंचाहार रायबरेली में आयोजित हुआ सातवां नेशनल स्पोर्ट्स 2019

कुमारगंज। डीएवी ऊंचाहार रायबरेली में 19 एवं 20 अक्टूबर को आयोजित सातवें नेशनल स्पोर्ट्स 2019 में डीएवी कुमारगंज के छात्रों ने अपना परचम लहराया। चेस, वालीबाल, योगा, रिले ,स्केटिंग सहित 15 विभिन्न प्रतियोगिताओं में आदर्श, सास्वत ,पार्थ एवं उत्कर्ष तथा अपर्णा ,रेचल, समीक्षा एवं शिवांगी को चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ । डिस्कस में रचिता दूबे, शॉटपुट में अमन शुक्ला को गोल्ड मेडल तथा माजिद, हिमांशु, सुफियान, सचिन, देवेंद्र, सत्यम एवं यशवेन्द्र को वालीबाल (बालक वर्ग) में सिल्वर मेडल एवं योगा में कृष्णकांत सुंदरम हर्षित अथर्व आयुष ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
स्केटिंग (बालक वर्ग) में आशुतोष सिंह रिले दौड़ में शैलजा सौम्या शिवांगी रिचा शॉट पुट में रचिता दूबे एवं अमन शुक्ला हाई सत्यम को सिल्वर मेडल तथा 200 मीटर बालक वर्ग में आवेश सिंह रैली में अखिलेश को ब्रांच मेडल प्राप्त हुआ। समस्त शिक्षको विद्यार्थियों की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने विजई प्रतिभागियों को मेडल प्रदान करते हुए अगले वर्ष नेशनल गेम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का वचन लिया।