-डाक अधिकारी व कर्मियों ने दर्जनों छात्राओं को भेंट किया ड्रेस वाला जूता
अयोध्या। मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में डाक अधिकारी एवं कर्मियों ने दर्जनों छात्राओं को ड्रेस वाला जूता भेंट किया । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक कर्मियों ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने व्यय से स्कूली जूता खरीद किया जिसे आज मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्या रूही पॉल की मौजूदगी में दर्जनों मेधावी छात्राओं को ड्रेस वाला जूता भेंट किया ।
इस दौरान सहायक अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि देश का भविष्य हैं बेटियां । अविभावक बेटियों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षित किए जाने की आवश्यकता है । परिवाद निरीक्षक अलका गौड़ ने सभी छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल में आने की सलाह दिया ।
इस दौरान प्रधानाचार्या रूही पाल ने डाक कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्राओं के मनोबल बढ़ेगा और उन्हें शिक्षित बनकर देश के प्रति समाजिक सेवा करने का भी प्रोत्साहन मिल रहा है । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अनुज यादव, अनामिका, कुसुमलता, चाँदनी, जयशंकर प्रसाद वर्मा, शिक्षिका पूनम सिंह सुशीला पाण्डेय, विभा चौधरी, अर्पिता चरण आदि मौजूद रहीं।