दस्तक अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर की गई मीटिंग
अयोध्या। जनपद में 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान की गई गतिविधिया | अभियान में विभिन्न विभागों के सहयोग से जन समुदाय संचारी रोगों जैसे मलेरिया , डेंगू ,चिकनगुनिया, एवं अन्य संक्रामक बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है | मुख्य चिकित्सालय कार्यालय में अन्तरविभागीय समन्वय समिति की तृतीय बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में की गई । दस्तक अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर मीटिंग की गई । इसके नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबीडी नोडल डॉ दुष्यंत सिंह और जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान ने अभियान के बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने प्रस्तुत कर विस्तृत चर्चा की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान में पहली बार घर घर टीबी मरीज ढूंढे जा रहे हैं या अभियान बुधवार से शुरू हो गया है और 10 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जा रहा है | पहले दिन जिले में घर-घर भ्रमण कर पूछताछ की गई कि किसी को खांसी बुखार तो नहीं है हफ्ते 10 दिन से घरों का भ्रमण कर स्टीकर चस्पा कर जानकारी एकत्र की करेंगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि इस बार दस्तक अभियान में ना केवल टीबी रोगियों की खोजने का दायित्व जोड़ा गया है बल्कि अभियान के दौरान आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुखार के रोगियों क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों जन्म मृत्यु पंजीकरण से वंचित लोगों को पोषित बच्चों और दिमागी बुखार से दिव्यांग हुए लोगों की सूची तैयार कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को प्रेषित करना है । जिन घरों में 15 साल से कम उम्र के बच्चे होंगे या टीबी के लक्षण वाले लोग होंगे उन घरों पर स्टीकर चस्पा करने का दिशा निर्देश दिया गया । मुख्यालय स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से अनुशरण किया जा रहा है |
जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान इस अभियान के तहत आशा बुखार से ग्रसित लोग रोगियों की सूची कर रही है दस्तक अभियान 10 मार्च से 17 मार्च तक की गई गतिविधियो वीएचएसएनसी की बैठक संख्या 362 , आशा द्वारा गृह भ्रमण की कुल संख्या 201313 , मातृ बैठक आयोजित 1781, एईएस पर चर्चा के लिए वीएचएसएनडी दिवस आयोजित संख्या 1057 , क्लोरिनेशन डेमो स्थल संख्या 913 , स्वयं सहायता समूह की बैठक संख्या 226, जनपद के अधिकारियों द्वारा अनुश्ररण भ्रमण की संख्या 23 , जनपद में चिन्हित कुल बुखार के रोगियों की संख्या 491, जनपद में चिन्हित बुखार के रोगियों के सापेक्ष मलेरिया रोग हेतु स्लाइड आरडीटी से जांच की कुल संख्या 71, मलेरिया जांच उपरांत पाए गए मलेरिया धनात्मक रोगियों की संख्या 0 , जनपद में खांसी बुखार जुखाम के लक्षणों से ग्रसित कोविड-19 जांच हेतु रोगियों की संख्या 234 , कोविड-19 के उपरांत पाए गए धनात्मक रोगियों की संख्या शून्य , जनपद में दस्तक अभियान के दौरान चिन्हित क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की संख्या 253 , जनपद में चिन्हित दिव्यांग बच्चों की संख्या 158 , जनपद में चिन्हित जन्म पंजीकरण हेतु चयनित बच्चों की संख्या 582 , जनपद में चिन्हित मृत्यु पंजीकरण हेतु चिन्हित की संख्या 153 , फाइलेरिया डिफोर्मिती वाले व्यक्तियों की संख्या 676 , जनपद में चिन्हित कुपोषित बच्चों की संख्या 325 आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरण किए गए बच्चों की संख्या 31138 , जनपद में कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु संदर्भित बच्चों की संख्या 53 है | जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान ने बताया कि आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर देंगी दस्तक देंगी | अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोगियों की सूची तैयार करेंगे इस सूची में रोगी का नाम लिंग आयु पिता का नाम पता मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा आशा कार्यकर्ता रोगियों के दैनिक रिपोर्ट तैयार करके विभाग को देंगी डीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान लक्षण के आधार पर आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संभावित टीवी रोगियों का पता लगा रही हैं |