दर्जनों ने थामा रालोद का दामन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर । राष्ट्रीय लोक दल की बैठक तहसील मिल्कीपुर ब्लाक अमानीगंज के घटौली में रामराज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र ने किया ।बैठक में दर्जनों लोगों ने पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त कर रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के समक्ष पार्टी में शामिल हुए रालोद जिला अध्यक्ष ने पार्टी का झंडा सौंप कर सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ही ऐसी पार्टी है जो गांव गरीब किसानों के लिए हमेशा सड़क से सदन तक संघर्ष करती आ रही है बहुत सी पार्टियाँ है जो चुनाव आते ही जाति और मजहब के नाम पर बाँटने काम करती और चुनाव बाद गाँव गरीब किसानों को नहीं देखती है उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों मजदूरों के लिए जमीन उन्मूलन ,चकबंदी कानून ,नाबार्ड बैंक की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया उनका काम आज मील का पत्थर साबित हो रहा है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी किसान समस्याओं के लिए संघर्ष रत्त हैं जो लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं उनके मान सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोकदल हमेशा आगे रहेगा इस मौके पर राज्जन दुबे, उमाशंकर, ठाकुर यादव, दिलदार अली, जगदेव,हरिपाल मौर्या, त्रिलोकी,क्रांति वर्मा, पुनम देबी, धनराजी श्रीमती रेखा मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। राज्जन दुबे पुत्र श्री आर एल दुबे ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट अमानीगंज को मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya