अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में एक बहशी दरिंदे ने 80 वर्षीय दलित बृद्ध महिला के साथ दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट कर बृद्ध महिला को मरणासन्न किया कर दिया और बलात्कार कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पर हलचल मच गई। गनीमत रही कि बहशी का आधार कार्ड मौके पर गिर गया और पीड़ित दलित बृद्धा जीवित बच गई। जिसके चलते आरोपी की शिनाख्त हो गई। वारदात गुरुवार की रात अंजाम दी गई। वाकया जनपद के बीकापुर कोतवाली के चौरे बाजार चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने वृद्ध महिला के पुत्र की शिकायत पर गांव के ही रहने वाले 26 वर्षीय प्रदीप कुमार शर्मा के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता को प्रथमिक उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है।
बीकापुर कोतवाली के चौरे बाजार चौकी क्षेत्र की रहने वाली 80 वर्षीय दलित वृद्धा रोज की तरह गुरुवार की देर शाम भी अपने खेतों और ट्यूबल की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर गई थी। रात में वृद्धा का बेटा अपनी मां के लिए खाना लेकर ट्यूब पर गया और मां को खाना खिला कर वापस घर लौट आया। 80 वर्षीय वृद्धा रात में ट्यूबेल पर थी इसी दौरान एक बहशी ट्यूबल पर पहुंचा और बहशी युवक ने वृद्धा की आबरू पर हमला बोल दिया। उसने दुराचार की कोशिश की तो वृद्धा ने प्रतिरोध किया।विरोध करने पर बहशी दरिंदे ने वृद्धा पर हमला बोल दिया और लात-घुसा और मुका से ताबड़तोड़ प्रहार कर वृद्धा को लहूलुहान कर दिया। लहूलुहान वृद्धा के साथ युवक ने दरिंदगी के साथ दुराचार किया और जमकर नोंचा खसोटा। दुराचार के बाद वृद्धा को मरणासन्न हाल में छोड़ मौके से फरार हो गया। सुबह वृद्धा का बेटा ट्यूबेल पर पहुंचा तो मौके का माजरा देख उसके होश उड़ गए आनन-फानन में उसने मामले की खबर परिवारीजनों तथा पुलिस को दी और पुलिस की मदद से एंबुलेंस से अपनी मां को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया। मौके से ट्यूबेल पर एक आधार कार्ड पड़ा मिला है। जिस पर कुरेभारी मंगारी गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार शर्मा का नाम दर्ज है। पूछताछ में पीड़ित वृद्धा ने भी बहशी दरिंदे की शिनाख्त प्रदीप कुमार शर्मा के रूप में ही की।इसके बाद पीड़िता के बेटे की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर बीकापुर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित वृद्धा के बेटे की शिकायत पर दुराचार,मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी कूरेभारी मंगारी गांव निवासी प्रदीप कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित वृद्धा को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भिजवाया गया है।
12
previous post