रूदौली। एनएच 27 पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर चैराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की है जहां गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार बभनगावा मोती नगर अयोध्या निवासी मोहम्मद रईस पुत्र हबीबुल्ला 36 वर्ष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।घायल मो रईस सड़क पर ही तड़पने लगा ।सूचना पर पहुंची भेलसर पुलिस ने घायल मोहम्मद रईस को एम्बुलेश की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया ।जहां युवक की मौत हो गई ।भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया जिसकी खोजबीन की जा रही है। युवक की बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
6