अयोध्या। अयोध्या महोत्सव का मंच और परिवेश में फैली मधुर संगीत की ध्वनि, हाथो में मौजूद डांडिया स्टिक से निकले स्वर के बीच कदमों की ताल। यहां आयोजित डांडिया नाइट में प्रतिभागियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। विभिन्न परिधानों से सजे युवाओं द्वारा प्रस्तुत बृजभूमि के इस लोकनृत्य के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। डांडिया नाईट का उद्घाटन अयोध्या महोत्सव न्यास समिति के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया।
समिति के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि डांडिया नृत्य का आयोजन सामूहिकता को प्रदर्शित करता है। बड़ी संख्या में एक साथ प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ आपस में समरसता का भाव भी विकसित होता है। अयोध्या महोत्सव के मंच में विभिन्न परिधानों में मौजूद युवक व युवतियों को अविस्मरणीय प्रस्तुति की। पूरे महोत्सव में प्रतिभागियों को बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया है।
इस दौरान बेस्ट कपल का प्राची एण्ड पुस्कर को, बेस्ट फैमिली रजनी का परिवार, बेस्ट ड्रेस अप का स्नोवर, मिसेज ब्यूटी का श्रद्धा चन्द्रशेखर तिवारी, मिस्टर हैण्डसम का तन्यम व बेस्ट डांडिया नाईट परफारमर का पुरस्कार प्राची को दिया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मिस अंजली प्रथम आयी। इसके साथ में प्रश्न मंच प्रतियोगिता, आईडियल में जूनियर व सीनियर बच्चों ने प्रस्तुति दी। पूरा कार्यक्रम महोत्सव के सचिव नाहिद की देखरेख में हुआ।
स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन महोत्सव के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, प्रदीप श्रीवास्तव, सह प्रभारी अरुण द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया। डोगरा रेजीमेंट के बच्चों ने गुजराती फोग डांस की प्रस्तुति ने दर्शको को भाव बिहोर कर दिया। इस अवसर पर दानिश अंसारी, अरुण द्विवेदी, रेणुका रंजन, बिजेश पाण्डेय, दिनेश अग्रवाल, चन्द्रशेखर तिवारी, बृजमोहन, राघवेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
अयोध्या महोत्सव में डांडिया नृत्य का रहा उत्साह
3
previous post