अयोध्या। राइजिंग स्टार ऑफ अयोध्या डांसिंग सिंगिंग एंड मॉडलिंग का शो रीडगंज स्थित एवरग्रीन रेस्टोरेंट में किया गया यह शो हर्ष दुबे और तने सहगल के माध्यम से किया शो में हजारों बच्चों ने प्रतिभाग किया इस आयोजन में अयोध्या के अलावा अन्य जिलो के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया ऑडिशन में जज के रूप में आकिब खान जॉनी मसीह विनती सिंह रही । बच्चों ने एक-एक कर अपनी प्रतिभा को जज के सामने पेश किया ऑडिशन की शुरुआत आकिब खान द्वारा की गई इस मौके पर रोहित जयसवाल नमन सोनी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डांसिंग राइजिंग स्टार ऑफ अयोध्या सिंगिंग व मॉडलिंग शो का हुआ ऑडिशन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …