अयोध्या। डिवाइस डांस सेंटर व वीआर मैनेजमेंट सर्विस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय डांस चैम्पियनशिप सोच-3 का आगाज 29 अगस्त को झुनझुनवाला पीजी कालेज में होगा उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद 31 अगस्त को चैम्पियनशिप व 1 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में जाने माने कलाकार सैम्बो मुखर्जी, रायन मार्टिन, हिमांशु दुलानी, हैक्टिक और आयुषी आम्रिते को आमंत्रित किया गया है। सोच-3 का उद्घाटन 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे झुनझुनवाला पीजी कालेज आडीटोरियम में होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन मण्डल के रीतेश मनूचा ने बताया कि आज के समच में नई पीढ़ी के बच्चों में बढ़ते आधुनिकीकरण और ताक्षणिक विकास के कारण सार्वजनिक विकास के लिए जरूरी व्यायाम विलुप्त होते जा रहे हैं। संस्था का लक्ष्य अयोध्या की नई पीढ़ी को डांस के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देना और टेलेंट डेवलपमेंट मात्र ही नहीं है अपितु प्रोफेशनल डांसर के रूप में कैरियर बनाने के नये आयामों से परिचित कराना भी हैं इस श्रृंखला में भारत वर्ष के आधुनिक नृत्य कला में पारंगत पांच विख्यात डांसरों को फैकैल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad soch project झुनझुनवाला पीजी कालेज डांस चैम्पियनशिप सोच-3
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …