-हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शहनवां गांव में हुई दलित बेटी से नृशंसता और हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। घटना को लेकर सियासत को देखते हुए पुलिस की चार टीमें अभियुक्तों का पता लगा रही थीं।
तीनों अभियुक्तों को रिमांड पर लेगी पुलिस
सोमवार को प्रेसकांफ्रेन्स कर एसएसपी राजकरन नैयर ने अभियुक्तों के बाबत जानकारी दी। दलित युवती की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार बाबत एसएसपी ने बताया कि इस मामले में हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। यह घटना गांव के एक स्कूल में हुई थी। हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया गया था। बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और अब सभी को रिमांड पर लेगी।
प्रभावी पैरवी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट से दिलाई जाएगी सजा
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने प्रेसकांफ्रेन्स में बताया कि पुलिस इस हत्याकांड में प्रभावी पैरवी कर फास्ट कोर्ट से जल्द ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करेगी। बताया कि एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें घटना के अनावरण में लगी थीं। जिससे महज 36 घंटे में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जा सका है।
30 जनवरी की रात लापता हुई थी युवती
एसएसपी ने बताया कि परिवार से मिली तहरीर में बताया गया था कि बहन के साथ रात में सो रही थी। 30 जनवरी को लापता हुई थी पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन कर ही रही थी कि 01 फरवरी को उसका शव गांव के बाहर नाले के पास मिला था। पूरा मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर यह पूरी वारदात हुई।
विवेचना के क्रम में मुखबिरकी सूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त हरीराम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्विजय उर्फ बाबा का नाम प्रकाश में आया। जिन्हें आज 03 फरवरी को सार्थक प्रयास कर हिरासत पुलिस में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने मृतका की हत्या करना व शव को नाले में छिपा देने का जुर्म कबूल किया है। अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति व संकलित साक्ष्यों के आधार पर सुसंगत धाराओं में तरमीम किया जा रहा है । वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तगणों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया जायेगा । साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तगणों को दंडित कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा ।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोए भी थे
इस हत्याकांड के बाद से ही सियासत चरम पर है। फ़ैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने हत्याकांड पर फूट-फूट कर रोने लगे और न्याय न मिलने पर इस्तीफे की चेतावनी भी दे डाली थी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के रोने पर कहा कि वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। इस हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के ही दरिंदे शामिल होंगे। बाद में राज्य महिला आयोग की सदस्य समेत भाजपा के मंत्री और नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शीघ्र न्याय का भरोसा भी दिलाया था। जिसके बाद पुलिस ने 36 घण्टे में वारदात का खुलासा भी कर दिया है।
बरामदगी का विवरण-
पुलिस के मुताबिक घटना के अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतका के पहने हुए कपडे, घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने हुए जैकेट, अभियुक्त दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्विजय उर्फ बाबा की जैकेट जिसे घटना कारित के पश्चात् जला दिया गया था व जैकेट की बटन बरामद हुई है। घटना के सफल अनावरण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा कोतवाली अयोध्या के अलावा उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी एसओजी / स्वाट / सर्विलांस प्रभारी, उपनिरीक्षक रतन शर्मा एंटी थेप्ट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक जगन्नाथमणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी दर्शननगर, हेड कॉन्स्टेबल देवाशीष सिंह स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार राय स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल प्रमोद पाण्डेय और सौरभ सिंह सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल सुभाष विश्वकर्मा, सुर्य प्रकाश चतुर्वेदी थाना कोतवाली अय़ोध्या के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।