–वीरांगना उदा देवी के शौर्य दिवस व झलकारीबाई की जयंती मनी
अयोध्या। दलित समाज का भला सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी में है। यही वजह है कि बसपा के के बड़े नेता तक अब समाजवादी में शामिल होकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं। यह कहना है सपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद का। वे मंगलवार को रसूलाबाद क्षेत्र के बैसिंह बगिया में आयोजित वीरांगना उदा देवी पासी के शौर्य दिवस व वीरांगना झलकारी बाई के जयंती पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा कि दलित समाज के लिए जितना कार्य समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में किया है उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।
आने वाले समय में जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो इसका सबसे ज्यादा लाभ दलित समाज को ही मिलने वाला है। प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही थी जिसने दलित समाज के महत्व को समझते हुए अपनी सरकार में सबसे ज्यादा लाभ इसी बिरादरी को दिया। आने वाले विधानसभा चुनाव में दलित समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के साथ आएगा और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में अपना योगदान देगा। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है।
जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है। 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर उप्र को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगी। भाजपा सरकार केवल सपा सरकार में किये गये कायों का फीता काट रही है। इस सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर है। अपराध पर कोई नियंत्रण नही है। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में दलित समाज ने जिस तरह अपनी भागीदारी दर्ज करायी है उससे यह साबित होता है कि जिस तरह अन्य पार्टियों में दलितोंॉ पिछडों को सिर्फ छला गया है और उनके वोट पर सत्ता हासिल की है लेकिन अब दलित समाज अखिलेश यादव में अपनी आस्था व्यक्त कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी पासवान व संचालन गयादीन यादव ने किया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पूॉ तरजीत गौडॉ बाबूराम गौडॉ चौधरी बलराम यादवॉ बृजेश सिंह चौहानॉ अमित प्रसादॉ राजन रावतॉ सुनील रावतॉ सुशील रावतॉ संजय चौधरीॉ डॉक्टर के पी चौधरीॉ शिव कुमार आदि मौजूद रहे।