हर्षोल्लास के साथ मना डालिम्स सनबीम स्कूल का वार्षिकोत्सव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया सम्मानित

मिल्कीपुर। क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रेसीडेंट डालिम्स सनबीम ग्रुप डॉ प्रदीप बाबा मधोक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह तथा स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किया। प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने फॉल्क डांस,पंजाबी राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की दर्शकों ने प्रशंसा की, छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।इस मौके पर ज्योति सिंह,डॉ विजेंदर सिंह,डॉ एपी राव,पवन कुमार सिंह,शिवम श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष आर.बी सुमन, डॉ सूरज वैश्य,मुकेश अग्रहरि, दिलीप सिंह,कृष्ण कुमार यादव,अखिलेश प्रताप आशू सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,हनुमान सिंह,राजधर शुक्ला,बबलू सिंह,ओम प्रकाश तिवारी, डीके सिंह,अरूण सिंह,हिंदेश सिंह, रबीन्द्र नाथ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya