कई शिकायतें पहुंच चुकी हैं थाने
गोसाईगंज। सहारा इंडिया के खातेदारों की जमा पूंजी को वापस करने में गोसाईगंज सहारा इडिया कार्यालय के बैंक मैनेजर वहां कार्यरत कर्मचारी आनाकानी कर रहे है। गोसाईगंज थाना रोड गली स्थित सहारा बैंक के कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों खातेदार रकम लेने पहुंच रहे हैं। लेकिन उनकी राशि वापस नहीं की जा रहीं है। इससे दफ्तर में हर दिन विवाद और हाथापाई तक की नौबत आ रहीं है।
सहारा इंडिया में सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपए जमा किए हैं। अनेक खातेदारों ने सावधि जमा (एफडी ) की थी। उनकी राशि परिपक्व हो गई है। ऐसे खातेदार राशि लेने के लिए सहारा इंडिया के कार्यालय पहुंच रहे है। उनको आज-कल आने की पेशी दे रहे है। इससे परेशान खातेदारों को दुत्कार भगाया जा रहा है। बैंक के अधिकारी द्वारा खातेदारों से दुर्व्यवहार किया जाता है। थाने में शिकायत पर कार्यवाही नहींः सहारा इंडिया से पीड़ित और परेशान खातेदार राशि नहीं लौटाने पर तारबाहर थाने में शिकायत कर रहे है। अब तक दर्जनों शिकायतें थाने में पहुंच चुकी है। सहारा इंडिया के कई खाताधारकों ने सहरा प्रबंधक के खिलाफ कई शिकायत हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। कोई खाताधारक आत्मा से कोई साल भर से कोई 4 माह से कोई 5 माह से सहारा इंडिया दफ्तर का चक्कर कटवा रहे है। एजेंटों का हर दिन विवादः सहारा इंडिया के सैकड़ों एजेंटों का प्रबंधक से हर दिन रकम वापस करने को लेकर विवाद हो रहा है। यह कंपनी लोगों की जमा रकम वापस नहीं कर रहीं है या जिनकी रकम लौटा रहीं है वह नहीं के बराबर राशि है। खातेदारों का दबाव एजेंटों पर होने से अनेक एजेंट प्रबंधक पर दबाव डाल रहे है। लेकिन प्रबंधक राशि लौटाने में आनाकानी कर रहा है।