अयोध्या। स्टेशुदा विवादित भूमि पर दबंग विपक्षी जबरन फाटक लगवा रहा है। आपत्ति करने पर वह आमादा फौजदारी हो जाता है। इस सम्बन्ध में पीड़ित राम खेलावन ने नगर मजिस्ट्रेट को तहरीर देकर दबंग विपक्षी द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को बंद करवाने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ सिटी व एसएचओ कोतवाली को निर्देशित किया है कि तत्काल विवादित भूमि पर लगाये जा रहे गेट को रोंकवायें और जांच कर आख्या के साथ दोनों पक्षों को पेश करायें।
पीड़ित राम खेलावन पुत्र स्व. गजाधर निवासी मोहल्ला कुम्हारन टोला नाका चुंगी तहसील सदर का कहना है कि गाटा संख्या 28 व 30 जो कुम्हारन टोला मौजा पहाड़गंज में स्थित है वह इसका स्वामी है। इस भूमि को लेकर राजस्व परिषद में मुकदमा विचाराधीन है और अग्रिम तिथि तक न्यायालय ने स्थगनादेश दे रखा है। मोहल्ले के ही दबंग दिलीप कुमार सिंह गाटा संख्या 30 में जबरन अपना फाटक लगा रहे हैं।
विवादित भूमि पर जबरन फाटक लगा रहा दबंग
20
previous post