हल्का लेखपाल पर दबंग का सहयोग करने का आरोप
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील के ग्राम हरदोईया में दबंग ने ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल से मिलीभगत करके सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है। दबंग ने घूर गड्ढे की जमीन पर पक्की दीवार खड़ी करके छप्पर रख लिया है। गांव के लोग शिकायत पर शिकायत करते जा रहे हैं। लेकिन लेखपाल की दबंग की तरफदारी वाली रिपोर्ट के आगे सारी शिकायतों पर पानी फिर जाता है।
बताया गया कि हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम हरदोईया में भूमि संख्या 2522 पर दबंग रामनाथ द्वारा पक्की दीवार का निर्माण करके छप्पर रख लिया गया है। वर्षों से शिकायत पर शिकायत करने वाले राजू सरोज ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व हल्का लेखपाल रामकेवल की मिलीभगत से दबंग ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है। शिकायत करने पर हल्का लेखपाल गुमराह करने वाली रिपोर्ट लगाया करते हैं।सरकारी जमीन कब्जा कराने की कई बार शिकायत के बाद हल्का लेखपाल रामकेवल ने बताया कि तहसील में बेदखली का एक मुकदमा चल रहा है। हालांकि इस बारे में ग्राम हरदोईया के लेखपाल रामकेवल ने बताया कि गाटा संख्या 2522 पर रामनाथ ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी बेदखली का मुकदमा मिल्कीपुर तहसील में चल रहा है।रामनाथ द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की तस्दीक एडीओ पंचायत हैरिंग्टनगंज की रिपोर्ट भी कर रही है।