अयोध्या। रायबरेली हाईवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित अमौना नहर पुलिया के पास रविवार की भोर किसी वाहन ने एक साइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार युवक को युवक की मौत हो गई।
हादसे के बाद एनएचएआई एंबुलेंस के ईएमटी ने गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है। बाद में मृतक की पहचान ज्ञानचंद यादव (38 वर्ष) पुत्र कालीदीन निवासी साखुपारा के मजरे भाभा थाना पूराकलंदर के रूप में हुई।
नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पस्तमार्टम करवा परिवार के हवाले किया है। पूरा कलंदर थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि शव को तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।