जनता के लिए हाईटेक सुविधाओं से लैस हुआ प्रधान डाकघर
अयोध्या। मण्डल के फैजाबाद प्रधान डाकघर में डायन्मिक क्यू मैनेजमेंट सुविधा का शुभारम्भ परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि इस सुविधा के लागू होने के पश्चात अब ग्राहकों को प्रधान डाकघर फैजाबाद में अपने कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए घंटो तक कतार में इंतजार नही करना पड़ेगा। वर्तमान में हर व्यक्ति अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहता है एवं अपने सभी कार्यों को जल्द से जल्द कराना चाहता है द्य ऐसे में फैजाबाद प्रधान डाकघर में डायन्मिक क्यू मैनेजमेंट सुविधा के प्रारंभ हो जाने से हर काउंटर पर डाकघर की सभी सुविधाओं का लाभ ग्राहकों द्वारा उठाया जा सकता है साथ ही उन्होंने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए काउन्टर 4 बजे तक करने का निर्देश मातहतों को दिया इसके बाद उन्होंने मौजूद ग्राहकों से बातचीत किया और प्रत्येक काउन्टरों पर खुद ही पहुंचकर जनता को अच्छी सुविधा देने के निर्देश दिए द्य इस दौरान फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे० बी0 दुर्गापाल द्वारा यह बताया गया कि प्रधान डाकघर फैजाबाद के काउंटर हॉल में एक उपकरण लगाया गया है। इस पर डाकघर में दी जाने वाली सुविधाओ का उल्लेख है। सेवा पर अंगुली रखते ही एक नंबर लिखा टोकन बाहर आ जायेगा। दूसरी ओर कुछ दूरी पर डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ है, जहाँ पर टोकन नंबर दर्शाया जा रहा है। अपने टोकन नंबर के अनुसार ग्राहक निर्धारित समय पर अपना कार्य आसानी से करा सकते हैं। जिससे ग्राहकों की भीड़ एक साथ काउंटर पर एकत्रित नही होगी। इसके साथ ही साथ प्रधान डाकघर फैजाबाद के काउंटर हॉल में ग्राहकों के बैठने एवं पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा , मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, परिवाद निरीक्षक अलका गौड़, डाक निरीक्षक मनोज कुमार, तकनीकी सहायक दीपक गौतम, अनुज यादव, पंकज सिंह, राम सहोदर तिवारी, सी एम पाण्डेय जय शंकर वर्मा के साथ सैकड़ो उपस्थित रहे।