डाकघर बचत बैंक खाते से ग्राहकों को मिलेगा डीबीटी का लाभ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-रुदौली मवई ब्लाक के गांवों में जन सम्पर्क अभियान

अयोध्या। डाकघर के विभिन्न बचत योजनाओं का रुदौली व मवई ब्लाक के रुदौली, मीरमऊ नेवरा, हुनहुना, तथा अख्तियारपुर गांवों में घर घर चला खाता खोलने का जनसंपर्क अभियान इस जनता को योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराई गई साथ ही मण्डल के हँसवर, बरियावन, राजेसुल्तानपुर, देवरिया, भीटी तथा महरूवागोला शिविर लगाकर खोले गये दो दिनों में 2463 बचत खाते भी खोले गये ।

मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने अयोध्या प्रधान डाकघर का वीक्षण करते हुए बताया कि बैंकों की तरह अब डाकघर भी ऑनलाइन सेवाओं को संचालित कर रहा है । इससे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिल रहे सब्सिडी, सहायता राशि, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि शहरी ग्रामीण डाकघरों के बचत खाता ग्राहकों को घर बैठे लाभ मिलेगा । इसके साथ ही अभी तक विभिन्न बैंकों के खातों से डाकघर बचत खाते में आरटीजीएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी परंतु अब नेफ्ट सेवा के सक्रिय होने तथा डाकघर बचत बैंक खाते में आईएफएससी कोड आवंटित हो जाने के उपरांत डीबीटी सेवा शुरू हो गई है ।

मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डाकघर की छोटी छोटी योजनाएं जनता के लिए बहुत ही लाभदायक है जिसमे छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही बताया कि अब डाकघर के ग्राहक न केवल विभिन्न बैंक खातों से डाकघर बचत खातों में आरटीजीएस की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे बल्कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन छात्रवृत्ति गैस सब्सिडी, किसान सम्मान निधि आदि से प्राप्त होने वाली सहायता राशि या सब्सिडी का लाभ भी डीबीटी सेवा के माध्यम से उठा सकेंगे ।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

इस दौरान सर्वेश रावत, रामानंद तिवारी, दिलीप पाण्डेय, राकेश सिंह, अम्बिका दूबे, अताउल्लाह, राम नरेश, साहब सरन, आदि दर्जनों मौजूद रहे

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya