अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के हनुमानगढ़ी रिकाबगंज में स्थित एक दूकान की निर्माणाधीन छत अचानक ढ़ह गयी। छत की चपेट में आने से पेंट आदि खरीद रहा ग्राहक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अशरफ पेंट स्टोर के बगल स्थित तीन मंजिला इमारत का पुर्ननिर्माण करया जा रहा है। दोनों दूकानों की एक ही दीवाल थी। सुचित्तागंज निवासी शिव ट्रडर्स का मालिक 45 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता अपने भाई विजय कुमार गुप्ता के साथ अशरफ पेंट हाउस से सामान खरीद रहा था। अचानक निर्माणाधीन मकान की छत ढ़हकर शिव कुमार गुप्ता के ऊपर आ गिरी। मलबे की चपेट में आने से कारोबारी के सिर व अन्य स्थानों पर गम्भीर चोटें आयीं दूकानदार को तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले आया गया।
28