बैंकिग जागरूकता के लिए आयोजित हुआ ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्टॉल के माध्यम से सेवाओं व उत्पादों का किया गया प्रदर्शन

अयोध्या। किसानों , उद्यमियों एवं समाज के सभी वर्गों में बैंकिग सम्बन्धी जागरूकता लाने और उनको वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये भारत सरकार की वित्त मंत्रालय की पहल पर जिले में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, लखनऊ के तत्वाधान में “ग्राहक संपर्क कार्यक्रम” का आयोजन स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह ,डॉ. राममनोहर अवध विश्वविद्यालय, में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार खुराना, कार्यकारी निदेशक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव सिंह यादव, महानिदेशक संस्थागत वित्त, उ॰प्र॰ शासन ने की।

कार्यक्रम में जनपद के अंतर्गत आने वाले विभिन्न बैंकों, वित्तीय एवं राजकीय संस्थाओं ने प्रतिभाग किया एवं स्टॉल के माध्यम से अपनी सेवाओं एवं उत्पादों का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल प्रमुख एवं एसएलबीसी संयोजक ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में पधारे अथितियों एवं उपस्थित सभी लोगो का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। श्री सिंह ने ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए राज्य में एसएलबीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा अपेक्षाओं से अवगत करवाया।

इस मौके कार्यकारी निदेशक अजय कुमार खुराना ने बैंकिंग से सम्बंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए विभिन्न रोज़गारपरक योजनाओं की सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाने हेतु आहवाहन किया। तत्पश्चात समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा क्रेडिट आउटरीच पुस्तिका का विमोचन किया गया। ग्राहक संपर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव सिंह यादव ने जनपद में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आहवाहन किया कि अयोध्या की पावन धरती पर समस्त गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं बढ़ चढ़ कर कार्य करें एवं जनमानस तक भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाएँ।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

कार्यक्रम में उपस्थित बड़ौदा उप्र बैंक के अध्यक्ष देविंदर पाल ग्रोवर ने एसएलबीसी-लखनऊ के तत्वाधान आयोजित ग्राहक संपर्क कार्यक्रम की सरहना की एवं इसके तहत किसान पखवाड़ा तथा जन सुरक्षा अभियान के तहत जुड़ने के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारे बैंक से जुड़कर ग्राहकों का उत्थान के साथ ही अयोध्या के विकास में हम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम में कुल 3606 लाभार्थियों को एमएसएमई (स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि आदि), कृषि (केसीसी, व अन्य कृषि ऋण) तथा खुदरा/रिटेल क्षेत्र (गृह ऋण, ऑटो ऋण एवं पर्सनल लोन) के अंतर्गत 175 करोड़ रुपए स्वीकृति किए, जिसमें से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 967 लाभार्थियों को कुल 59 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति किए। इस मौके पर एके सिंह (उप अंचल प्रमुख,बैंक ऑफ बड़ौदा,लखनऊ) टी॰पी॰ सिंह (उपमहाप्रबंधक,बैंक ऑफ बड़ौदा,लखनऊ), अशोक कुमार (उप क्षेत्रीय प्रमुख,बैंक ऑफ बड़ौदा,अयोध्या), राजेश कुमार (अग्रणी जिला प्रबंधक,अयोध्या), अयोध्या जनपद में कार्यरत विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख, शाखा प्रबन्धक एवं अन्य कार्यपालक व अधिकारी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya